धौलपुर राजस्थान। बुधवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लाइव संवाद का प्रसारण किया गया। लाभार्थी संवाद में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर बडी संख्या में जनभागीदारी देखी गई। भारत सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम छोर तक पहुंच एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैनों का जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने बुधवार को धौलपुर ब्लॉक के दूबरा और फिरोजपुर, सैंपऊ ब्लॉक के हाजीपुर और नुन्हेरा, बसेड़ी ब्लॉक के मूरिक और खिडौरा, बाड़ी ब्लॉक के चिलाचौंद और नकसौदा में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता की और वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया। शिविरों में मोबाईल वैन के पहुंचने पर संबंधित ग्राम पंचायतों में जन प्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया।
आईईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्री रिकॉर्डेड वीडियो संदेश प्रदर्शित किया गया। लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऑडियो-विजुअल सामग्री आदि के माध्यम से ग्रमीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में कॉमन सर्विस सेंटर पर बैंकिंग सेवाओं, गैस बुकिंग, ई श्रम, पीएमजी दिशा, हर घर जल, नैनो यूरिया आदि के लिये काऊंटर लगाये गये। इन काउंटरों पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हाथों-हाथ लाभ प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सपने को साकार करने को लेकर लाभार्थियों व आमजन को आत्मनिर्भर बनकर विकसित देश बनाने का आह्वान किया। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान हेल्थ कार्ड, आभा कार्ड, लखपती दीदी योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर जल योजना, शिक्षा, बिजली, सड़क सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मोदी की गांरटी योजना की गाड़ी का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने हर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। राज्य स्तर से भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित विधायक, जनप्रतिनिध, अधिकारी व कर्मचारी एवं आमजन ने संवाद कार्यक्रम से जुड़े रहे।