सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दिन के 12:25 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से सीएम का काफिला 12:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगा।
माघ मेला-2024 की तैयारियां परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां आएंगे। मेला प्राधिकरण के आईट्रिपलसी सभागार में माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साढ़े तीन घंटे के सीएम के तूफानी दौरे को लेकर अफसरों की नींद उड़ गई है। वह अक्षयवट कॉरिडोर और नागवासुकि के पास रिवर फ्रंट टाइप सड़कों के साथ कई परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। सोमवार को सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया।
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दिन के 12:25 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से सीएम का काफिला 12:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगा। वहां आधे घंटे सीएम रहेंगे। इसके बाद सीएम का काफिला एक बजे सीधे संगम नोज पहुंचेगा। वहां बने रहे स्नान घाटों और चकर्ड प्लेट मार्गों के निरीक्षण के बाद वह वीआईपी किलाघाट पहुंचेंगे। वहां महाकुंभ के तहत निर्माणाधीन पक्के घाट का निरीक्षण करने के बाद अक्षयवट कॉरिडोर परियोजना का हाल देखने जाएंगे। अक्षयवट परिपथ पर पातालपुरी और सरस्वती कूप का भी सीएम निरीक्षण करेंगे।