मथुरा के जैंत थाने से करीब 150 मीटर दूर स्थित राधारानी ढ़ाबे पर काम करने वाले 19 साल के युवक की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी शव को गांव के बाहर मैदान में फेंकने के बाद फरार हो गया। ढाबा संचालक साझेदारों पर हत्या का आरोप है। ग्रामीणों ने वारदात के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का प्रयास किया।

Dhaba employee shot dead on highway in Mathura police engaged in investigation

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। देर रात तक मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रही। तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। हरिओम (19) पुत्र स्वः मूलचंद निवासी अजई, जैंत 5 साल से राधारानी ढाबे पर ग्राहकों को खाना परोसने का काम कर रहा था। शाम छह बजे करीब हरिओम को उसके गांव के बाहर खाली मैदान पर दो गाड़ियों में आए लोग अचेत हालत में फेंक कर चले गए। वहां से गुजर रहे हेम सिंह, जो कि उसी ढाबे पर पहले काम करता था, उसने हरिओम को अचेत देख ग्रामीणों को सूचना दी।

इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बाइक पर उसके घर लेकर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो हरिओम के सीने में गोली लगना पाया गया। साथ ही उसकी नाक से भी खून बह रहा था। इस वारदात से आक्रोशित ग्रामीण हाईवे को जाम करने के लिए निकल पड़े। आरोप लगाया कि हरिओम की हत्या ढाबा संचालक राम और उसके साझेदार श्याम ने की है। पुलिस तत्काल ढाबे पर पहुंची। राम और श्याम वहां से फरार पाए गए। पुलिस ने मौके से दो कर्मचारियों व ढाबे के लिए किराए पर जमीन देने वाले जमीन मालिक को भी हिरासत में लिया है।

हत्या के कारण जानने में जुटी पुलिस

हरिओम की हत्या के बाद उसका परिवार सदमे में है। परिवार ने अन्य किसी से दुश्मनी होने से भी इन्कार किया है। भाई सतीश ने देर रात को तहरीर दी। इसमें ढाबा संचालक राम और उसके साझेदार श्याम पर हत्या का शक जाहिर किया। पुलिस ने ढाबे में लगे सीसीटीवी के फुटेज सुरक्षित करने को डीवीआर अपने कब्जे में ली है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *