एमओआईसी गर्भवती महिलाएं एवं नवजात बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें

झांसी! आज विकास भवन सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक हुई संपन्न जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जमीनी स्तर पर नवजात बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से और बेहतर बनाए जाने के प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें। इसके अतिरिक्त जनपद में टीकाकरण सहित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत भी ग्रामीण क्षेत्र में एमओआईसी निश्चित रूप से क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करें प्रभारी जिलाधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जिला स्वास्थ्य समिति (शासीनिकाय) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि जनपद के प्रत्येक नागरिक सहित बच्चा एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहां की जमीनी स्तर पर यदि गर्भवती महिलाओं का समुचित टीकाकरण एवं बच्चों के टीकाकरण पर अधिक फोकस किया जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने उपस्थित समस्त चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि मातृ मृत्यु दर में कमी ले जाने के प्रयासों में तेजी लाएं। उन्होंने जनपद में 04 मातृ मृत्यु दर के संबंध में संबंधित एमओआईसीसे जानकारी प्राप्त की जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संदर्भित केसों विशेष कर फर्स्ट रेफेरल यूनिट के संदर्भित केसों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में रजिस्टर के माध्यम से मरीज का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि यह संज्ञान में आ सके की समस्त मरीज मेडिकल कॉलेज में दाखिल हुए अथवा नहीं। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने तत्काल समस्त महिलाओं का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *