जनसंख्या दिवस पर सीएम योगी की तरफ से आए बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने से आराजकता की बात कही गई है। अखिलेश ने कहा कि अराजकता आबादी से नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी से उपजती है। सीएम योगी ने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर कहा था कि एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने से अराजकता होगी। जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए। योगी के इसी बयान पर पहले सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने निशाना साधा और सीधे सरकार को कई तरह की नसीहतें दे दी। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये हमला बोला है।
2022-07-12 16:16:34 https://wisdomindia.news/?p=3606