योगी सरकार ने 15 लाख कर्मचारियों को दीवाली से पहले गिफ्ट दिया है। दरअसल सरकार इन्हें बोनस देगी। उधर, लखनऊ में पटाखा ले जाते समय जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकी एक गाय की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के शुभ अवसर पर राज्य कर्मचारियों को बड़ा उपहार देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों के परिश्रम और निष्ठा के प्रति राज्य सरकार की सराहना का प्रतीक है। प्रदेश की प्रगति में सरकारी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और सरकार हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उधर, लखनऊ के गोसाईगंज के मलौली गांव में एक भयावह हादसा हुआ। दो युवक बाइक से पटाखे लेकर जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक गोवंश से टकरा गई। इस टकराव के कारण बाइक पर रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दोनों युवक और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक पर रखे पटाखों की संख्या अधिक थी, जिससे विस्फोट काफी भयंकर हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
भाजपा नेता से सुरक्षा गार्ड ने की बदसलूकी, हंगामा
गोरखपुर के टाउन हाल स्थित आकाशवाणी केन्द्र पर मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे भाजपा नेता के साथ वहां गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बदसलूकी कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। सूचना पाकर भाजपा नेता के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। आकाशवाणी के अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। सूचना के मुताबिक, भाजपा महानगर के एक पदाधिकारी किसी काम से नगर निगम परिसर स्थित आकाशवाणी गए थे। इसी बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई। सुरक्षा गार्ड गेट पर एंट्री की बात की। जो भाजपा नेता को नागवार गुजरी। भाजपा नेता के समर्थक भी पहुंच गए। आरोप है कि कुछ लोगों हाथापाई भी की।
ड्रोन के बाद हवाई जहाज ने फैलाई दहशत, कई गावों के ऊपर घंटों घूमता दिखा
यूपी के एटा में सोमवार दोपहर को अलीगंज क्षेत्र में कई गांव के ऊपर घंटों तक हवाई जहाज घूमता रहा। हवाईजहाज को तिरछा होता देख ग्रामीण घबरा गए और एक ही स्थान पर बार-बार घूमने के कारण ग्रामीण घरों से बाहर आ गए।
