कुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन व मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव ने किया दीप प्रज्वलन
छात्रों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को मिला मंच, दो दिनों तक चलेगी कला की यह रंगीन उत्सवधारा
-विजडम इंडिया, संवाददाता
देहरादून, 14 अक्टूबर 2025।
डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन, रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून में आज दो दिवसीय “दिवाली कला मेला” का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर देहरादून की प्रख्यात समाजसेविका श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन एवं श्रीमती ज्योति जौहर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. रीता तेवरी (डीन), श्री संतोष कुमार विभागाध्यक्ष, फाइन आर्ट्स एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन ने कहा,
“कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि यह आत्मा की आवाज़ है। सुभारती विश्वविद्यालय सदैव छात्रों को ऐसा मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है जहाँ वे अपनी प्रतिभा को स्वतंत्र रूप से प्रदर्शित कर सकें। इस तरह के आयोजनों से छात्रों में ऊर्जा, आत्मविश्वास और सृजनशीलता का विकास होता है।”
उन्होंने आगे कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि सांस्कृतिक और कलात्मक विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।
मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव ने कहा,
“कला हमारे समाज और संस्कृति की पहचान है। इस तरह के आयोजन छात्रों को न केवल अपनी सृजनात्मक क्षमता को उजागर करने का अवसर देते हैं, बल्कि भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा भी देते हैं।”
उन्होंने विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि युवा कलाकारों में अपार संभावनाएँ हैं जिन्हें दिशा देने की ज़रूरत है।
डॉ. मुक्ति भटनागर, सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स कॉलेज के विभागाध्यक्ष श्री संतोष कुमार ने बताया कि यह दो दिवसीय कला मेला 14 से 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।


उन्होंने कहा,
“इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी कला कौशल प्रदर्शित करने का अवसर देना है। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से यह मेला वास्तव में एक जीवंत शिक्षण प्रयोगशाला बन गया है।”
कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर, कुलसचिव, श्रीमती अवनी कमल, डॉ. लोकेश त्यागी, डॉ. पी.के. शर्मा, डॉ. रवीन्द्र प्रताप सिंह यादव, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
मेले के प्रथम दिन विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला, मिट्टी कला, टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग, और फैशन स्केचिंग की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई। आगंतुकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की। आयोजन के दूसरे दिन फैशन शो, लाइव आर्ट प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *