रोडवेज निगम बस सुविधा को गांव गांव पहुंचाने जा रहा है। इसके चलते लखीमपुर डिपो ने जिले में 246 गांवों को जोड़ने के लिए 13 नये बस रूटों का सर्वे किया था।

यूपी के लखीमपुर खीरी में 246 गांवों को जल्दी ही एक सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए जिले के अफसरों ने लखनऊ के उच्चाधिकारियों को पूरी रिपोर्ट तैयार करके भेज दी है। दरअसल रोडवेज निगम बस सुविधा को गांव गांव पहुंचाने जा रहा है। इसके चलते लखीमपुर डिपो ने जिले में 246 गांवों को जोड़ने के लिए 13 नये बस रूटों का सर्वे किया था। सर्वे टीम ने अपनी रिर्पोट एआरएम के जरिए लखनऊ उच्चाधिकारियों को भेज दी थी। इन नये रूटों पर निगम अनुबंधित बस चलाने की तैयारी में है।

Up: Six Neighboring Districts, Including Lucknow, Will Be Rejuvenated; The  Upscr Will Cover 26,000 Square Kilo - Amar Ujala Hindi News Live - यूपी:लखनऊ  सहित पड़ोस के छह जिलों का होगा कायाकल्प,

हरदोई रीजन के आरएम इंजी. रमेश कुमार ने बताया कि गांवों को बस सुविधा से जोड़ने को लेकर 13 नये रूटों पर अनुबंधित बसों को चलाने की तैयारी में है। लखीमपुर डिपो की टीम ने जिलेभर में 13 नये रूटों का सर्वे किया था। इससे जिले के करीब 246 गांव बस सुविधा से जुड़ जाएगे। इनमें फूलबेहड़ क्षेत्र, बिजुआ, अलीगंज, नीमगांव, कस्ता मितौली, बड़ागांव, नकहा सकेथू क्षेत्र के तमाम गांवों को बस सुविधा मिल सकेगी। उस समय के एआरएम मुकेश मेहरोत्रा ने सर्वे की रिर्पोट को अधिकारियों के पास भेज दिया गया था। अधिकारी तय करेंगे इन नये 13 बस रूटों पर निगम की बसें चलेगी या अनुबंधित बसों को चलाया जाएगा। बहरहाल जल्द ही जिले के 246 गांव रोडवेज की बस सेवा से जुड़ जायेंगे।

जिले 13 नये रूट पर चलेगी बसें

रूट एक-लखीमपुर, फूलबेहड, पतरासी बस रूट से 15 गांव जुड़ेंगे
रूट दो-लखीमपुर फूलबेहड़ लखनऊ बस रूट से आठ गांव जुड़ेगे
रूट तीन- लखीमपुर लहबड़ी लखनऊ बस रूट से 16 गांव जुड़ेंगे
रूट चार- गोला सीतापुर वाया नीमगांव बस रूट से 35 गांव
रूट पांच- लखीमपुर ठकुरीपुरवा वाया पढुआ बस रूट से 15 गांव
रूट छह- लखीमपुर ढखेरवा धौरहरा बस रूट से 11 गांव
रूट सात- लखीमपुर शाहपुर लखनऊ बस रूट से 16 गांव
रूट आठ- लखीमपुर सकेथू लखनऊ बस रूट से 05 गांव
रूट नौ- लखीमपुर सिसैया दुर्गांपुर लखनऊ बस रूट से 44 गांव
रूट दस- लखीमपुर भंसड़िया देवकली अलीगंज बिजुआ बस रूट से 33 गांव
रुट ग्यारह- लखीमपुर रानीपुर वाया ढखेरवा चौराहा बस रूट से 11 गांव व दो अन्य रूट तय किए हैं।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *