किशनगंज। बिहार के किशनगंज में ईद पर बवाल होने की खबर सामने आई है। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर ईदगाह के पास ईद का नमाज पढ़ने को लेकर आपस में ही दो पक्ष उलझ गए।
मामला बिहार-बंगाल सीमावर्ती इलाके पनासी पंचायत स्थित रतनपुर हाईस्कूल के समीप ईदगाह का है। यहां पूर्व के वर्षों से पहले बंगाल के लोग नमाज अदा करते हैं और फिर बिहार क्षेत्र के लोग।
इस बार समय निर्धारित होने के बावजूद बंगाल के लोगों ने पहले नमाज अदा करने के दौरान अधिक समय लिया। जिस कारण तेज धूप में इंतजार करते बिहार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के लोग धीरे-धीरे उग्र होने लगे।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। इसके बाद झड़प और फिर मामला लाठी डंडे तक पहुंच गया।
दोनों राज्यों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस दौरान बंगाल गुंजरिया तथा बिहार पनासी पंचायत के करीब दो हजार लोग मौजूद थे। साथ ही दोनों राज्यों की पुलिस भी मौजूद थी।
घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस बल व पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया।
मामले को लेकर ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि नमाज पढ़ने के समय को लेकर बिहार तथा बंगाल के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। मामला पूरी तरह शांतिपूर्ण है।