MPBSE MP Board 10th Result 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से आज 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। एमपी बोर्ड 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

प्रज्ञा जायसवाल ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। प्रज्ञा जायसवाल ने इंग्लिश, हिंदी, गणित, संस्कृत, साइंस और सोशल साइंस सहित 6 विषयों में से 100 में से 100 मार्क्स हासिल किए हैं, केवल सोशल साइंस में उनके 97 मार्क्स आए हैं, लेकिन आंतरिक मूल्यांकन के बाद कुल स्कोर 500/500 बनता है।

प्रज्ञा जायसवाल ग्योरियस पब्लिक हाईस्कूल निवास की छात्रा हैं। प्रज्ञा जायसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। प्रज्ञा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे बड़े होकर एक सिविल सर्वेंट बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि घर पर उनके माता-पिता ने उनका बहुत ख्याल रखा तो वहीं स्कूल में शिक्षकों ने उन पर बहुत ध्यान दिया है। प्रज्ञा की सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल छा गया है। प्रज्ञा बताती है कि उन्होंने घंटों से हिसाब से नहीं बल्कि टॉपिक के हिसाब से पढ़ाई की है। वे बताती है कि वे अपने लिए एक दिन का टार्गेट सेट करती थीं, कि उन्हें उस दिन कितने टॉपिक पढ़ने हैं। उन्होंने रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई की है।

हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 76.22% रेगुलर परीक्षार्थी तथा 28.70% प्राइवेट परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 73.21% रेगुलर छात्र एवं 79.27% रेगुलर छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित (रेगुलर) एवं स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3887 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष रेगुलर स्टूडेंट्स के रूप में 804932 परीक्षार्थी तथा प्राइवेट स्टूडेंट्स के रूप में 131293 परीक्षार्थी शामिल हुये थे।

804768 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 429042 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन में, 182172 परीक्षार्थी सेकेंड डिविजन में एवं 2200 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन में पास हुए हैं। इस प्रकार कुल 613414 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका पास पर्सेंटेज 76.22% रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *