बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कटाक्ष किया है। आरजेडी के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद मनोज झा ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश को लगता है कि वह इस सृष्टि के निर्माता हैं, ब्रह्मा हैं। 2005 से पहले यह दुनिया ही नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नीतीश को इस तरह के विचार मन में आ रहे हैं तो मुझे उनकी चिंता हो रही है। दु्र्भाग्य की बात है कि वह व्यक्ति अब इस तरह की भाषा बोल रहा है। बता दें कि एक दिन पहले बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कहा कि उनके पिता लालू यादव को मैंने ही मुख्यमंत्री बनाया था।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने बुधवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश के इस बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश तो लालू यादव की टीम में थे। वह लालू की वजह से ही जाने जाते थे। झा ने कहा कि हम लोग उस समय बहुत छोटे थे। लेकिन हमें पता है कि नीतीश किधर गिने जाते थे। कल विधानसभा में तेजस्वी यादव ने बगैर कटुता के ऐतिहासिक विश्लेषण, समकालीन चुनौतियां और भविष्य की रूपरेखा खींची। मगर सीएम ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली थी। सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्यों ने कई तथ्यों पर आपत्ति जताई। विपक्ष द्वारा बार-बार टोके जाने पर नीतीश भड़क गए। उन्होंने तेजस्वी यादव को बच्चा कह दिया। नीतीश ने यह भी कहा कि तुम्हारे पिता (लालू यादव) को हम ही मुख्यमंत्री बनाए थे।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार पर कई बार हमला बोला। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वह ऐसी बातें करते हैं, जैसे संसार की उत्पति 2005 के बाद ही हुई है। नीतीश अक्सर अपने भाषणों में 2005 से पहले और बाद के बिहार की तुलना करते हुए लोगों को आरजेडी शासनकाल की याद दिलाते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *