प्रयागराज (विनोद द्विवेदी-जिला संवाददाता) श्रद्धालुओं के भंडारे के लिए बन रहे खाने में राखी डालकर खराब करने का मामला सामने आया है। और ये कार्य पुलिसकर्मी के द्वारा किया गया। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने के लिए स्थानीय लोग सरकार से अपेक्षा कर रहे है। सोरों थाना अंतर्गत प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थानीय लोगों के द्वारा यात्रियों की सहायता के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही थी। क्योंकि इसी मार्ग से हजारों की संख्या में स्नानार्थी पैदल संगम तक जा रहे थे। परन्तु पुलिस को यह कार्य न जाने क्यों गलत लगा और वहां उपस्थित लोगों के सामने ही एक पुलिस कर्मी ने खाने में आग की जाली हुई राख डालकर खाने को बर्बाद कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में कफर आक्रोश है।