विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश
चौधरी चरण सिंह कॉलेज से संबंद्ध कॉलेजों में एनईपी, यूजी व पीजी विषम सेमेस्टर, बीए एलएलबी, बीबीए, बीसीए आदि विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में नकलचियों को पकड़ने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, इस क्रम में उड़ाका दल पहले नंदग्राम के मान्यवर काशीराम कॉलेज पहुंचा। यहां कोई छात्र नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। दल एलआर कॉलेज साहिबाबाद पहुंचा। यहां चार छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। एक छात्र ने अपने हाथ को अंगुली से लेकर कोहनी तक पर नीले रंग के पैन से लिखा हुआ था। यहां दो अन्य छात्रों ने भी हाथ पर नकल लिखी हुई थी।
दो छात्रों ने हाथ पर लिखी हुई थी नकल
बताया गया कि एक छात्र के पास नकल की पर्ची मिली। जबकि कक्ष में शिक्षक तैनात थे। वह छात्रों को नकल करते हुए नहीं पकड़ पाए। दल आइपीईएम कॉलेज पहुंचा। यहां दो छात्रों ने हाथ पर नकल लिखी हुई थी। जबकि एक छात्र के पास नकल की पर्ची मिली। रायल कॉलेज में दो छात्रों के हाथ पर नकल लिखी हुई मिली।
टीम में ये रहे शामिल
वहीं, कृष्णा इंस्टीट्यूट में छात्र नकल करते हुए नहीं मिले। उड़ाका दल ने सभी नकलचियों की रिपोर्ट बनाकर विश्वविद्यालय भेज दी है। उड़ाका दल में डॉ. दीप्ती, डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. अभिषेक आदि रहे।