भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों ने पिछले 13 साल में शेयरहोल्डर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बीपीसीएल (BPCL) के शेयरों ने 13 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 75 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। बीपीसीएल ने पिछले 13 साल में अपने इनवेस्टर्स को 4 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने पिछला बोनस शेयर कुछ महीने पहले ही दिया है। कंपनी ने इस साल जून में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं।

1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 75 लाख रुपये से ज्यादा
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 2 सितंबर 2011 को 56.88 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय बीपीसीएल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 1758 शेयर मिलते। बीपीसीएल ने सितंबर 2011 के बाद से अब तक निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों को जोड़ लें तो इनकी कुल संख्या बढ़कर 21,096 शेयर पहुंच जाती है। बीपीसीएल के शेयर 30 अगस्त 2024 को BSE में 357.35 रुपये पर बंद हुए हैं। शेयर प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 75.38 लाख रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड को शामिल नहीं किया है।4 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पिछले 13 साल में निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने जुलाई 2012 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। बीपीसीएल ने जुलाई 2016 में फिर 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का तोहफा दिया। कंपनी ने जुलाई 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। बीपीसीएल ने हाल में जून 2024 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं।
1 साल में शेयरों में 107% की तेजी
बीपीसीएल (BPCL) के शेयरों में पिछले एक साल में 107 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2023 को NSE में 172.10 रुपये पर थे। बीपीसीएल के शेयर 30 अगस्त 2024 को NSE में 356.80 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 58 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *