झांसी! जैसे-जैसे 20 मई मतदान दिवस नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों ने गति पकड़ ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार के कुशल नेतृत्व में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में आज वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा शिवपुरी रोड स्थित मां पीतांबरा आईटीआई संस्थान के पहली बार वोट कर रहे युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया समझाते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई, तत्पश्चात बुंदेलखंड महाविद्यालय के सभाकक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एसके राय की अध्यक्षता में उपस्थित नैक के सदस्यों व समस्त प्रवक्ता गणो को प्रगति शर्मा द्वारा 20 मई को स्वयं के साथ-साथ अन्य को भी मतदान करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई गई|
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,डॉ बृजेश मिश्रा , डॉ ज्योति वर्मा, प्रोफेसर जितेंद्र तिवारी ,प्रो नूतन अग्रवाल , प्रो स्मिता जयसवाल, डॉ एल सी साहू,प्रो किशन, चंचल तथा पीतांबरा आईटीआई के प्राचार्य परमानंद वर्मा, तरूलिका सुद्दा, वीरेंद्र कुमार तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।