झांसी! आसरा एनजीओ द्वारा आज मदर इंडिया स्कूल अंदर ओरछा गेट में जरूरतमंद बच्चों को जूते व बिस्किट वितरित करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक ऐडवोकेट फारुख एवं समाज सेवी रमेश ओमहरे ने की इस अवसर पर जरूरमंद बच्चों को जूते व बिस्किट बांटे गए
बंटी शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को आज जो जूते व बिस्कुट वितरण करने का कार्य किया गया है वह काफी सराहनीय है। इस स्कूल में काफी ऐसे बच्चे थे जिनके आर्थिक तंगी के चलते पैरों में जूते भी नहीं थे बच्चों का चयन करके उन्हें जूते बांटे गए है कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है और जो लोग धर्म के इस कार्य में समय समय पर अपनी आहुति डालते रहते है इस दौरान रमेश चंद्र ओमहरे व उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी ओम ओमहरे जी ने सहयोग किया
बच्चो को शूज के साथ साथ बिस्कुट वितरित भी किया l बच्चे शूज एवं बिस्कुट पाकर बहुत ख़ुश हुए इस अवसर पर रमेश चंद्र ओमहरे, राजकुमारी ओमहरे, अनामिका चौवे, आरती तिवारी, अंजू मेहता, गज़ल गोयल वर्मा, वैशाली अग्रवाल, लीना रामानी, आदि उपस्थित रहे l इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन मो. फ़ारूक़ एड. एवं आभार बंटी शर्मा ने व्यक्त किया