झांसी! आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस0 ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत 222- बबीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल कंपोजिट विद्यालय बदनपुर का निरीक्षण किया। बूथ पर शौचालय पेयजल एवं मतदेस्थल पर पर्याप्त रोशनी सहित रैम्प का निरीक्षण किया और निर्वाचन पंजिका का अवलोकन किया, मतदान प्रभावित करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदनपुर स्थित मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया और वहाँ बनाए जा रहे चेक पोस्ट पर संवेदनशील हो कर चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।