लोकसभा चुनाव से पहले सुल्तानपुर के सपा प्रत्याशी भीम निषाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, विधायक को रुपयों की गड्डी देने का वीडियो वायरल होने के मामले में भीम निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

लोकसभा चुनाव से पहले सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इसी बीच यूपी के सुल्तानपुर लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी भीम निषाद का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सपा प्रत्याशी 500 रुपये की गड्डी देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस मामले में सपा प्रत्याशी भीष निषाद की मुश्किलें की मुश्किलें बढ़ गई हैं कोतवाली नगर में उनके विरुद्ध आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर सपा विधायक ताहिर खान को पैसे देने का आरोप था, जिसका वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ था।

जांच के बाद दर्ज हुई एफआईआर

बता दें कि कोतवाली नगर में दारोगा अरविंद सिंह की तहरीर पर सपा प्रत्याशी भीम निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने पूरे मामले में एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला को प्रकरण के जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह को जांच सौंपी थी। जांच में सपा प्रत्याशी भीम निषाद के पैसे दिए जाने की पुष्टि हुई है। इसी को आधार मानकर प्रकरण में विधिक कार्रवाई की गई है।

विधायक को रुपये देने का किया प्रयास

बताया जा रहा है कि 28 मार्च को कोतवाली नगर के रतनपुर में भीम निषाद केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने 500 रुपये की गड्डी सपा विधायक ताहिर खान को देने का प्रयास किया था। हालांकि विधायक ने रुपयों की गड्डी लेने से इनकार कर दिया था। ये भी बताया जा रहा है कि ये पैसे वह कार्यालय खोलने के लिए विधायक को दे रहे थे। कल जब इसका वीडियो सामने आया तो भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने डीएम से प्रकरण की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग ने सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भीम निषाद को गुरुवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *