झांसी! लोकसभा 2024 के आम चुनाव का बिगुल बज चुका हैं, ऐसे में जन सामान्य को मतदान के लिए जागरूक करने में नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन सबसे आगे है। इसी कडी में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए नगरा प्रभाग की पोस्ट संख्या 05 की मासिक बैठक में रणनीति तैयार की गयी किस तरह नागरिक सुरक्षा के वार्डेन्स लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए घर घर जाकर लोगो को प्रोत्साहित करेंगे और पोस्ट स्तर पर अपने क्षेत्र में सेक्टर वार्डन के सहयोग से रैली का आयोजन भी करेगें। नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक श्री शिवराज सिंह के आदेशो के अनुपालन में पोस्ट की नियमित मासिक बैठक के आयोजन के अवसर पर वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्रभारी सहायक उप नियंत्रक श्री सुमित गौड़ के निर्देशानुसार पोस्ट वार्डन श्रीमती कल्पना सिंह ने मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में उपस्थित वार्डनों को डिप्टी डिवीजनल वार्डन श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलायी गयी इसके अतिरिक्त हाउस होल्ड रजिस्टर शीघ्रता से पूर्ण किये जाने और फायर फाइटर्स की भर्ती एवं उनके प्रशिक्षण आयोजित कराए जाने पर भी विशेष जोर दिया।

बैठक का संचालन करते हुए डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री नकुल कुशवाहा ने बताया कि हमेशा की तरह वार्डन पूरी जिम्मेदारी से सामाजिक सौहार्द के लिए तत्पर रहकर आने वाले दिनो में नवरात्रि रामनवमी व ईद के अवसर पर पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे। आईसीओ श्री राजकुमार साहू एवं एस०ओ०डी०डब्ल्यू०संजीव कुमार साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का आयोजन सेक्टर वार्डन श्री दीपक श्रीवास्तव के सौजन्य से अपने निवास पर किया गया था।बैठक में मोहल्ला रक्षा समिति के सभापति श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, शशि कपूर, जाॅय बोस, अरूण सैनी, दीपक, विमलेश, अर्चना, रत्ना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।अंत में आभार श्री दीपक श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *