झांसी! बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, झांसी में आयोजित किए जा रहे वार्षिक उत्सव इन्नोवांजा व साथ ही में आयोजित किए जा रहे बुंदेलखंड स्टार्ट अप उत्सव के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ 7 अप्रैल, 2024 को श्री अविनाश कुमार, आई ए एस, जिलाधिकारी, झांसी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। मौके पर श्री जुनैद अहमद, आई ए एस, मुख्य विकास अधिकारी, झांसी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इन्नोवंजा एक सुनहरा मौका है छात्रों के लिए अपने कौशल व नवोन्मेष को धार देने का। इन्नोवांजा में हैकाथॉन का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें विजेताओं को 18,000 मूल्य के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा कोड ए थोन, वाटर रॉकेट, डिजाइन कांटेस्ट, पिक्सलेंस, स्कैवेंजर हंट जैसे इवेंट भी आकर्षक पुरस्कारों के साथ आयोजित किए जाएंगे। समस्त इवेंट्स का पंजीकरण इन्नोवंजा की वेबसाईट https://innovanza.iicbietjhs.in से हो रहा है। बुंदेलखंड स्टार्ट अप महोत्सव में पूरे भारत से स्टार्ट अप आमंत्रित हैं। बेस्ट स्टार्ट अप अवार्ड और बेस्ट आइडिया इंप्लीमेंटेड जैसे 30,000 तक के पुरस्कार का प्रावधान है। संस्थान के निदेशक प्रो डॉ दीपेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। बी आई आई सी एफ की निदेशक प्रो डॉ शहनाज अयूब ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है अपने व्यक्तित्व में निखार लाने का। साथ ही उन्होंने दोहराया कि उनका पूरा समर्थन छात्रों के साथ है एवम इसके विकास के लिए वे हरसंभव सहायता करने को तैयार हैं

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *