झांसी! बबीना लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बबीना थाना और भेल चौकी पुलिस लगातार सुरक्षात्मक कार्य कर रही है सड़कों पर पैदल मार्च निकाल रही है और दिन रात गस्ती से भी तेज कर दी गई है प्रशंसनीय सॉसिटिव बुथौ पर जा रहे हैं लोगों को भय मुक्त मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं बबीना थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी और भेल चौकी इंचार्ज शिवजीत सिंह के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया सोमवार को खैलर आरा मशीन सिमरावरी और बबीना के मुख्य बाजार एवं बबीना की गली मोहल्ले में फ्लेक्स मार्च निकाला गया भेल चौकी इंचार्ज शिवजीत सिंह ने बताया कि बहन वह लोगों को नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है और पुलिस द्वारा शराब टकसरी अन्य शरारती तत्वों संबंधित लोगों पर भी कड़ी नजर रख रही है चौकी इंचार्ज शिवजीत सिंह ने कहा कोई भी किसी तरह का माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे बक्शा नहीं जाएगा उस पर कानूनी कार्यवही की जाएगी मार्च के असम पुलिस बटालियन की 12वीं बहिनी कंपनी प्लैटिनम कमांडर जगत संगम भाई जितेंद्र दास नाथ मैं दो बोटैनिकल के साथ थाना अध्यक्ष बबीना अरुण कुमार तिवारी और प्रभारी भेल शिवजीत सिंह , कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक सुरेश कुमार ,कुलदीप पावर उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सुमित कुमार,अरुण कुमार, अनस प्रताप जितेन कुमार सभी पुलिस बल शामिल आदि रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *