लईक सैफी
टाण्डा जिला रामपुर।
बीआरसी नेकपुर पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान सोमवार को जनपद के एसआरजी डॉक्टर सचिन शुक्ला द्वारा बीआरसी पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया गया।उन्होंने शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनुपालन करते हुए बच्चों को भाषा और गणित विषय में दक्षत बनाते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने पर बल दिया।

गौरतलब है कि विकास खण्ड भगतपुर-टाण्डा की बीआरसी नेकपुर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद के निर्देशन में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण चल रहा है।यह प्रशिक्षण शिक्षकों को बुनियादी स्तर पर भाषा एवं गणित विषय में बच्चों को दक्ष बनाने के लिए दिया जा रहा है।सोमवार को एसआरजी डॉक्टर सचिन कुमार शुक्ला ने बीआरसी पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया।उन्होंने प्रशिक्षण की विभिन्न बारीकियों से शिक्षकों को अवगत कराया।कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत इसका अपने विद्यालयों में प्रयोग कर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए करें।उन्होंने शिक्षकों से निपुण लक्ष्य एप पर नियमित रूप से बच्चों का आकलन किये जाने के साथ ही दीक्षा एप के प्रयोग पर भी विशेष बल दिया।इस अवसर पर सन्दर्भदाता एआरपी वसीम राजा, सुभाषचंद्र, मोहम्मद अनीस,सुरेन्द्रपाल और सतवीर सिंह सहित इस बेच के समस्त शिक्षक और शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *