लईक सैफ़ी
टांडा जिला रामपुर।
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को ब्लॉक भगतपुर-टांडा अंतर्गत निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ नवसाक्षरों की साक्षरता परीक्षा संपन्न हुई।परीक्षा में 60 पंजीकृत शिक्षार्थियों के सापेक्ष 50 शिक्षार्थी जिसमें 24 पुरुष और 26 महिलाएं सम्मिलित हुए,जबकि दस अनुपस्थित रहे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित परीक्षा को समस्त न्यायपंचायत प्रभारी एवं एआरपी ने जिम्मेदारी के साथ उपस्थित रहकर सकुशल संपन्न कराया।न्यायपंचायत भवानीपुर अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल पदियानगला में एआरपी सुभाषचंद्र सहित शमीम अहमद व अरविंद कुमार की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई।न्यायपंचायत महेशपुर खेम में एआरपी सुरेन्द्रपाल सिंह व संकुल शिक्षक अरविंद कुमार द्वारा जबकि भगतपुर-टाण्डा में एआरपी सतवीर सिंह व मोहम्मद इरफान तथा धीरज सिंह की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई।इसके अतिरिक्त रानीनांगल में न्यायपंचायत प्रभारी मोहम्मद आकिल चौधरी तथा संकुल शिक्षक मोहसिन अख्तर, तथा न्यायपंचायत कांकरखेड़ा में न्यायपंचायत प्रभारी सुदेश कुमार व संकुल शिक्षक वसीम अख्तर द्वारा जबकि पीपलसाना में एआरपी मोहम्मद अनीस व संकुल प्रभारी विजेंद्र सिंह की निगरानी में साक्षरता परीक्षा संपन्न हुई।एआरपी सुभाषचंद्र ने बताया कि यह परीक्षा पंजीकृत गैर-साक्षर शिक्षार्थियों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *