झाँसी! राम राजा सरकार संस्था के बढ़ते परिवार के क्रम में आज एक और गरीब बहन का आगमन हुआ उसके आगमन पर उसने
अपने विवाह के सम्बंध में राम राजा सरकार संस्था की अध्यक्ष पल्लवी चतुर्वेदी से वार्तालाप की जिसमें पल्लवी चतुर्वेदी ने बहन को सुसज्जित कर बहन के रूप में विदा करने का आश्वासन दिया आज विवाह के दिन बहन को पीहू ब्यूटी पार्लर में तैयार कराकर पल्लवी चतुर्वेदी के घर पहुंची जहां छोटी बहन के रूप में पश्चात उपहार देकर विदा किया इस अवसर पर पल्लवी चतुर्वेदी, दिलीप चतुर्वेदी,प्रफुल सक्सेना,वारिश राजपूत,अशोक पांडेय आदि संस्था के लोग उपस्थित रहे
