कुरैशी कम्यूनिटी के 100 बच्चों को डॉक्टर बनाना हमारा लक्ष्य: अब्दुल कदीर

कुरैश बिरादरी को लेनी होगी राजनीतिक हिस्सेदारी:सनोबर अली कुरैशी

झांसी! इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर दिल्ली के बीएस अब्दुर्रहमान ऑडिटोरियम में कुरैश कॉन्फ्रेंस का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कारी हुजैफा की तिलावत और दानिश कुरेशी गोल्ड मेडलिस्ट की नाते रसूल से हुआ। प्रोग्राम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली कुरैशी (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर से शैखूल हदीस मुफ्ती खुर्शीद साहब कासमी मेरठ एवं शाहीन ग्रुप आफ स्कूल के डायरेक्टर अब्दुल कदीर साहब मौजूद रहे। जिन्होंने कुरैशी कम्यूनिटी के 100 बच्चों को डॉक्टर बनने का वादा किया। कहा कि आप हमें बिल्डिंग दो टीचर्स हम आपको देंगे। मुफ्ती खुर्शीद ने कहा अपने कबीले की मदद फलाह और बहबूदी का काम करना कुरान और हदीसों से साबित है। उन्होंने कहा जकात के जरिए से दबे कुचले, परेशान हाल लोगों को ऊपर उठकर सरमाया दार लोगो के बराबर खड़ा करना है। उन्होंने कहा 2024 में अगर 200 लोग जकात लेने वाले हैं, तो 2025 में 100 रह जाने चाहिए। मौलाना तौकीर राजा खान बरेलवी ने कहा कुरेश कम्यूनिटी के अंदर निकाह को आसान बनाने का काम लाइक ए मुबारकबाद है विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री निसार खान, जस्टिस अब्दुल सत्तार कुरैशी के बेटे कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहसिन कुरैशी, हाजी मुख्तार कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव असलम कुरैशी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सादातुल्लाह खान, अय्यूब कुरैशी बेंगलुरु, संभल जिला अध्यक्ष एवं ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य डॉक्टर इफ्तेखार अहमद कुरैशी, वसीम कुरेशी, अरमान कुरेशी, चौधरी बदर आरिफ कुरैशी गिनीज बुक का रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले मौजूद थे। प्रोग्राम में सर्वसम्मति से 15 प्रस्ताव पास हुए, जिसमें कुरेश भवन के निर्माण से लेकर महिला सशक्तिकरण, शिक्षा का सशक्तिकरण, राजनीतिक सशक्तिकरण, कास्ट सर्वे, उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयो में लीगल कमेटी का गठन, आसान निकाह की कॉमेडिया करियर काउंसलिंग कोचिंग एंड गाइडेंस ट्रेड प्रोडक्शन के लिए व लाइसेंसी करण के लिए एकल विंडो सिस्टम लागू करना, मैगजीन, न्यूज़पेपर व इलेक्ट्रानिक चैनल, जकात फंड जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल है। प्रधान महासचिव आशिकीन कुरैशी ने सालाना रिपोर्ट पेश की एवं नियुक्तियों के बारे में विस्तार से बताया। जबकि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तंजीम कुरैशी ने आय-वय एवं जनरल खाते का ब्योरा प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम अहमद कुरैशी ने कहा कि आजादी से आज तक कुरैशी समाज गहरी नींद सोया हुआ है। हमें न सिर्फ अपनी समस्याओं का हल तलाश करना है, बल्कि शासन और सत्ता से इंसाफ की उम्मीद रखते हुए अपने हक को हासिल करने के लिए संगठित होने की भी जरूरत है। एडवोकेट शराफत हुसैन कुरैशी राष्ट्रीय सचिव ने मिशन विज़न एवं टारगेट पर चर्चा की बाबाय कुरैश भैया रशीदुद्दीन कुरैशी की खिदमत को भी याद किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष को जोधपुर की टीम ने पकड़ी पहनकर सम्मानित किया तो कर्नाटक के प्रेसिडेंट ने अवार्ड दिया जबकि कुरेश कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने फखरै कुरेश अवार्ड से सम्मानित किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में सनोबर अली कुरैशी ने कहा मेरे खून का एक -एक कतरा बिरादरी के काम आएगा बिरादरी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है सच्चर समिति की रिपोर्ट को लागू करने के लिए कुरेश कॉन्फ्रेंस देशव्यापी अभियान चलाएगी। देश के लगभग 10 प्रदेशों से आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। इस अधिवेशन में मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, बुंदेलखंड, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, के कुरैशी समाज के लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर इमरान इस्माइल, ताज मोहम्मद अंसारी, नफीस मंसूरी, सलाउद्दीन गद्दी मौजूद रहे। जबकि कारी खालिद बशीर, डॉक्टर इफ्तेखार अहमद, एडवोकेट नफीस कुरेशी, मो कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव तबस्सुम कुरैशी, आदि ने अधिवेशन को संबोधित किया। मुल्क और काम की तरक्की की दुआओं के साथ अधिवेशन का समापन हुआ। 2024 के इलेक्शन के लिए कुरैशी समाज का अधिवेशन अपनी लाइन तय करता हुआ नजर आया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *