परिजनों के आरोप पर कानपुर पुलिस ने नाबालिक बच्चियों के साथ गैंगरेप, पॉस्को और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
तीन आरोपी हिरासत में लिए गए
परिजनों के आरोप पर कानपुर पुलिस ने नाबालिक बच्चियों के साथ गैंगरेप, पॉस्को और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हैं। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सुसाइड या मर्डर जांच कर रही पुलिस
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को गैंगरेप के बाद पेड़ से लटकाया या फिर लड़कियों ने आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस अभी इसे आत्महत्या ही मान रही है। इसलिए धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दिया ये बयान
डीसीपी साउथ जोन रविन्द्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर कोतवाली के एक गांव में स्थित भट्ठे के पास लड़कियों का पेड़ से लटका शव मिला है। परिजनों ने भट्ठे पर काम करने वाले तीन लोगों गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।