बिहार के सभी दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस की अलग-अलग बैठक होने वाली है। इस बीच बड़ी खबर ये है कि लालू यादव कई बार नीतीश कुमार से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन नीतीश ने लालू का फोन कॉल नहीं उठाया।

nitish kumar- India TV Hindi

बिहार में सियासी हलचल तेज है और आने वाले 24 घंटे में काफी फेरबदल होने वाले हैं। आज किसी भी वक्त बिहार में महागठबंधन के टूटने का ऐलान हो सकता है। मोदी विरोधी मोर्चा I.N.D.I अलायंस को ममता बनर्जी के बाद सीएम नीतीश बड़ा झटका देने वाले हैं। सारी तैयारी हो गई है बस औपचारिकता ही बाकी है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि आज नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार के सीएम पद से रिजाइन करने वाले हैं और आज ही उन्हें एनडीए विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। कल यानि 28 जनवरी को बीजेपी के सपोर्ट से नीतीश सरकार का गठन हो सकता है। इस बीच बड़ी खबर ये है कि लालू यादव कई बार नीतीश कुमार से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन नीतीश ने लालू का फोन कॉल नहीं उठाया। इधर, बिहार के सभी दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस की अलग-अलग बैठक होने वाली है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *