Nitish Kumar Resign बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश को फोन भी किया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार बधाई दी। वहीं इस्तीफा के बाद नीतीश ने अपना रिएक्शन भी दिया है।

 Nitish Kumar Resign बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  ने अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार को बधाई दी है। वहीं, इस्तीफा के बाद नीतीश ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह शीघ्र ही आगे की रणनीति घोषित करेंगे। कहा कि महागठबंधन सरकार खत्म हो चुकी है। नीतीश ने कहा कि महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। वहीं, सरकार के कामकाज का राजद (RJD) द्वारा श्रेय लेने पर नीतीश ने नराजगी जताई।

मुख्यमंत्री ने कहा आइएनडीआइए बनाने और कामकाज आगे बढ़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन अन्य लोगों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *