झांसी! मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में मुन्ना भैया साहू की अध्यक्षता , छावनी संघ चालक मान. सुरेन्द्र खण्डेलवाल जी के मुख्य आतिथ्य , आर्य कन्या महाविद्यालय कि डॉ शारदा सिंह के विशिष्ट आतिथ्य व राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में एवम राजेश कुमार अग्रवाल के संयोजन में आज रानी झांसी की प्रतिमा तले उन्हें नमन करते हुए सलामी दी गयी आरम्भ में अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया। पूर्व अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनंदन किया , मातृशक्ति का भी स्वागत व अभिनंदन किया गया। रानी झांसी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ शारदा सिंह जी ने बच्चों को उनके जीवन से प्रेरित होने का आवाहन किया मुख्य आतिथ्य ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के साथ माननीय डी आई जी जोगेन्द्र कुमार द्वारा आरंभ हुए सलामी कार्यक्रम को निरन्तर मानव विकास संस्थान रानी की जन्म की तिथि को माह की प्रत्येक उन्नीस सलामी देते हुए उन्हें नमन करता आया है राष्ट्रीय कन्वीनर काका जी ने कहा रानी झांसी द्वारा किए गए अविस्मरणीय संस्मरण के दृष्टिगत आगामी पीढ़ी में साहस भरने व संस्कृति के बीज को अंकुरित करने हेतु उनको नमन करना अति आवश्यक एवम महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा परिवार के लिए तो सभी कर्तव्य निभाते ही हैं किंतु समाज को एकजुट कर समाज के लिए कार्य करने वालों की स्मृतियां युगों तक रहती हैं। मानव विकास संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर इस प्रकार के कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने व सभी के प्रति आभार बेटी बचाओ के मुन्ना भैया साहू ने व्यक्त किया