झांसी! विगत वर्षो की भाति जनपद में गुरु गोविन्द सिंह जयंती, नेताजी सुभाष चन्द्र, मो0 हजरत अली का जन्म दिवस, गणतन्त्र दिवस, महात्मा गांधी पुण्यतिथि/शहीद स्मृति दिवस, दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री रामजी की प्रण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है तथा विभिन्न सामायिक एवं प्रतियोगितात्मक परीक्षायें आयोजित होना है। साथ ही आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन से सम्बन्धित कार्य सम्पादित किये जा रहे है। इस दौरान कतिपय असामाजिक, स्वार्थी व अराजक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा सकता है तथा संकीणर्ता लाभ के उददेश्य से ऐसी गतिविधियां की जा सकती है, जिससे कि साम्प्रदायिक एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है कतिपय अवांछनीय तत्वों द्वारा उपरोक्त कार्यो में बाधा उत्पन्न की जा सकती है
