(मथुरा)(ए.के.शर्मा)
श्री रामोत्सव के अवसर पर दिनांक 14 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 अवधि में जनपद में स्थित समस्त कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों,विद्यालय एवं देव मंदिरों के आसपास एवं उनको जाने वाले रास्तों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। खाली प्लाटों में पड़े कूड़े के ढेरों एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रूप में एकत्रित अपशिष्ट को हटवाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का कार्य कराया जा रहा है।सफाई कार्य हेतु जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली, श्रमिकों एवं सफाई कर्मियों को लगाकर युद्धस्तर पर कार्यों को गति प्रदान की गई है ।प्रसिद्ध देव मंदिरों पर साफ सफाई कार्य के अनुश्रवण हेतु नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है जो अपनी देखरेख में जनपद के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में साफ सफाई का कार्य अपनी निगरानी में संपन्न कराएंगे। आज जनपद के विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मंदिरों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी मथुरा किरण चौधरी ने बताया कि सभी एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी अपनी निगरानी में ग्राम पंचायत में विशेष अभियान चल रहे हैं।

इसमें जनप्रतिनिधियों और बड़े स्तर पर ग्रामीणों के साथ में सामूहिक श्रमदान और सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार मीना ने मंदिर में तैनात सभी अधिकारियों को मंदिर में साफ सफाई के साथ-साथ भजन, कीर्तन, सुंदरकांड के पाठ को सुव्यवस्थित कराने हेतु निर्देशित किया है। सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, केयरटेकर द्वारा अपनी उपस्थिति में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को इकट्ठा कर सामूहिक साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *