झांसी! सेन सविता समाज द्वारा श्री सीताराम राम नाम के नाम को अपनी कलम द्वारा 3 करोड़ 39 लाख 1768 बार लिखने वाले श्री कालीचरण सेन जी का आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सेन मंदिर झांसी पर स्वागत एवं सम्मान किया गया समाज के समस्त गणमान्य नागरिक गण इस मौके पर उपस्थित रहे सभी श्री कालीचरण सेन जी द्वारा लिखित ऐसे कार्य की बहुत ही भूरी भूरी प्रशंसा की सेन सविता समाज का नाम आपके द्वारा गोरबंदित किया गया ऐसे समाजसेवी को सभी ने नतमस्तक होकर सदर उनका नागरिक अभिनंदन किया इस कार्यक्रम के संयोजक श्री मुन्ना लाल सेन एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित सिंह जादौन ने भी अपने उद्बोधन में ऐसे प्रेरणा स्रोत बाबूजी को माला पहनकर स्वागत किया इस मौके पर उपस्थित सर्व श्री शंभू सेन जी महेंद्र सेन जी संतोष खरेला राजेंद्र सेन जगदीश प्रसाद सेन चरणजीत सेन संजय सेन अरविंद सेन मुकेश सेन राकेश सेन आरपीसेंट राम प्रकाश सेन सूबेदार महेश सेन जितेंद्र सेन समर्थ सेन तन्मय सेन अंत में सभी का आभार व्यक्त मंदिर प्रबंधक श्री रामबाबू जी सेन एवं श्री मन्नालाल सेन जी ने व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन जगमोहन सेन बडोनिया ने किया एवं दददी सेन जी उपस्थित रहे
