(मथुरा)(ए.के.शर्मा) सरकार का ध्यान वृंदावन में सुविधाओं को बेहतर बनाने पर है। वृंदावन परिक्रमा मार्ग के सुंदरीकरण पर लगातार काम हो रहा है। वहीं कान्हा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को बांकेबिहारी कॉरिडोर का इंतजार है। कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी सोमवार की दोपहर को वृंदावन स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर पहुंचीं। यहां उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे के अलावा नगर निगम मथुरा वृंदावन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने वृंदावन परिक्रमा मार्ग और यमुना के घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में मथुरा वृंदावन नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। जिसमें मथुरा वृंदावन से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई है।

उन्होंने बताया कि मथुरा वृंदावन नगर निगम में सफाई हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद एवं विकास प्राधिकरण के चल रहे अनेको प्रोजेक्टों पर भी ध्यान दिया गया है। जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जोर दिया गया है। साथ ही जो प्रोजेक्ट शुरू होने हैं, उन पर भी चर्चा की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि वृंदावन परिक्रमा मार्ग का भी भ्रमण किया गया है। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वृंदावन की पंचकोशीय परिक्रमा मार्ग को भव्य और दिव्य बनाया जाए और साथ ही परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं उन्होंने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के मामले में कहा कि कोर्ट के द्वारा फैसला आ चुका है। कोर्ट के फैसले का अध्ययन किया जा रहा है। साथ ही शासन की ओर से जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उसके आधार पर कॉरिडोर निर्माण की कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *