प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी l बुन्देलखण्ड विश्वविध्यालय, झांसी में प्रवक्ता पद पर कार्यरत डॉ प्रेमप्रकाश सिंह और डॉ विज्ञान सिंह को फॉर्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया,भारत सरकार द्वारा प्रधानमन्त्री जन औषधि योजना के सह समन्वयक, उत्तर प्रदेश के रूप में नियुक्त किया गया l डॉ प्रेमप्रकाश सिंह और डॉ विज्ञान सिंह को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही जन औषधि योजना को सफल रुप देने के लिए इस जिम्मेदारी को सौंपा गया l डॉ प्रेमप्रकाश सिंह और डॉ विज्ञान सिंह ने बताया कि भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषधि विभाग द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र की जन जागरूकता कराई जाएगी एवं नई जन औषधि केंद्र को खुलने के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा।
