राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत मंगलवार को राजाखेड़ा पँचायत समिति की ग्राम पंचायत अनंदापुरा व चौहानपुरा हुई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, भाजपा प्रत्याशी रहीं नीरजा अशोक शर्मा, यात्रा संयोजक मुकेश हनुमानपुरा रहे जहाँ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम देवीसिंह, विकास अधिकारी मनीष तोमर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई गई योजनाओं के साथ- साथ वर्तमान में चलाई जा योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए रथ यात्रा भी निकाली गई।
यात्रा के तहत पँचायत स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ सभी विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे जिन्होंने आमजन की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से लोगों की समस्याओं को सुना और उनका तुरन्त निराकरण किया गया। यात्रा कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2014 से लगातार जनहित की योजनाओं को धरातल पर लाकर आमजन को लाभ देने का रहा है। जनकल्याण के लिए लाई गई योजनाओं का आमजन को लाभ मिल रहा है। भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है कई महत्वपूर्ण योजनाओं को भाजपा लेकर आई है जो कि गरीब कल्याण के हित की योजनाएं हैं। शर्मा ने कहा कि यात्रा कार्यक्रम लगातार राजाखेड़ा में जारी रहेगा जिसका लाभ प्रत्येक आमजन अवश्य ले और सरकार की योजनाओं का लाभ लें।
एसडीएम देवीसिंह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी आमजन की सेवा के लिए शिविर में मौजूद रहेंगे किसी भी व्यक्ति की कोई जनसमस्या होगी उसका मौके पर निस्तारण किया जाएगा। कार्यक्रम समापन पर कई लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए जिनके चेहरे पर खुशी आ गयी।
