झांसी! रविवार विवाह पंचमी पर खैलार मै संपन हुआ राम और माता सीता का विवाह में को खैलार मैं विवाह पंचमी के रूप में मनाया गया इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र और माता सीता जी का विवाह संपन्न हुआ जिसमें बबीना विधायक राजीव सिंह परिछा जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार और कस्बे के सभी समाजों के लोगों एक साथ एकजुट दिखाई दिए कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी समाजों के लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया संपूर्ण नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था सुबह से ही राम जानकी मंदिर को भक्तों के द्वारा सजाया गया राम जानकी मंदिर से मर्यादा श्री प्रभु रामचंद जी की बारात पुरी भव्यता के साथ निकल गई बारात में जुलूस में के खैलार कस्बे के इस अवसर पर नगर में नगर में मौजूद धर्म संगठनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बैंड बाजे और डीजे के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र की बारात का शुभारंभ राम जानकी मंदिर से किया गया जो भ्रमण करते हुए भेल पावर हाउस से में रोड होते हुए वापस राम जानकी मंदिर पर समापन किया गया बारात के दौरान रामचंद्र जी के भक्ति डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों पर नाचते गाते रहे थे प्रभु राम के जयकारे लगाकर नगर में जयकारा लगा रहे थे रास्ते में लोगों द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की जा रही थी और फूल बरसा रहे थे और जुलूस में बागी और घोड़े पर विभिन्न देवी देवताओं केस्वरूप विराजमान थे राम जी की बारात का स्वागत करने के लिए भी राम भक्ति अत्तूर थे और जगह-जगह बारात में शामिल लोगों का स्वागत व जलपान किया जा रहा था