गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान के लिए फिलहाल राहत की सांस है। पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सामने 6.5 अरब डॉलर के लोन की पेशकश की थी। मगर आईएमएफ ने पाकिस्तान के आगे नहीं नरम हो पाया।

6.5 अरब डॉलर के बदले आईएमएफ ने पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की सहायता राशी देने पर राजी हो गया है। इससे पाकिस्तान को वैश्विक झटकों से निपटने और अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करने में मदद मिलेगी।

यह समझौता कर्मचारियों के स्तर पर है। अत: यह मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक मंडल की मंजूरी पर निर्भर है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था संकट से गुजर रही है। पिछले कई साल से तीव्र गिरावट की स्थिति है। इससे गरीब जनता पर अनियंत्रित महंगाई के रूप में दबाव आ गया है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों के लिये गुजारा करना लगभग असंभव हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पाकिस्तान में मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आईएमएफ टीम ने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ नौ महीने के स्टैंड-बाय अरेंजमेंट (एसबीए) के तहत 225 करोड़ एसडीआर (विशेष आहरण अधिकार) (लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर) की राशि पर ‘स्टाफ लेबल’ समझौता किया है। यह राशि पाकिस्तान के मुद्रा कोष में कोटा का 111 प्रतिशत है।

यह समझौता पाकिस्तान के 2019 ईएफएफ (विस्तारित कोष सुविधा) समर्थित कार्यक्रम के तहत अधिकारियों के प्रयासों पर आधारित है जो जून के अंत में समाप्त हो रहा है। समझौता मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक मंडल की मंजूरी पर निर्भर है। वह इस पर जुलाई के मध्य में विचार कर सकता है। तीन अरब डॉलर का वित्त पोषण नौ महीने के लिये है। एक बयान के अनुसार यह व्यवस्था बाहरी झटकों से अर्थव्यवस्था को स्थिर करने, वृहत आर्थिक स्थिरता को बनाये रखने और बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय भागीदारों से वित्त पोषण के लिये रूपरेखा प्रदान करने में मदद करेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *