समुद्र में मौजूद टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने पनडुब्बी से गए लोगों की हाल ही में जान चली गई। इसमें पाकिस्तानी अरबपति, उनके बेटे समेत पांच लोग मौजूद थे। जब कुछ ही दिनों में पनडुब्बी का बाहर की दुनिया से कनेक्शन टूट गया, तो कई देश उसे बाहर निकालने की पुरजोर कोशिश में जुट गए।

हालांकि, पांचों को सुरक्षित नहीं बचाया जा सका। इस घटना को अभी महज दस ही दिन हुए हैं, उससे पहले ही ओशियनगेट कंपनी जोकि पनडुब्बी का संचालन करती है, उसने फिर से ऐड निकाल दिया है। यह ऐड पनडुब्बी की आगामी यात्रा को लेकर है, जिसमें टाइटैनिक के मलबे को दिखाया जाता है।

ओशियनगेट कंपनी की वेबसाइट पर यह ऐड मौजूद है। इसके सामने आने के बाद से विवाद छिड़ गया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह यात्रा अगले साल के लिए है। इसकी ट्रिप 12 जून से 20 जून के बीच रखी गई है। टिकट की कीमत ढाई लाख डॉलर है। वहीं, दूसरी ट्रिप की तारीख 21 जून से 29 जून तय की गई है। कंपनी की वेबसाइट पर साल 2024 के लिए दो तारीखें रखी गई हैं। टिकट की कीमत में एक पनडुब्बी गोता, निजी आवास, सभी आवश्यक प्रशिक्षण, अभियान उपकरण और जहाज पर सभी भोजन आदि शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि पहले दिन यात्री अपने अभियान दल से मिलने और जहाज पर चढ़ने के लिए समुद्र तटीय शहर सेंट जॉन्स पहुंचेंगे। यह आपको आरएमएस टाइटैनिक के मलबे तक ले जाएगा। जैसे ही हम मलबे वाली जगह पर 400 समुद्री मील की यात्रा शुरू करेंगे, आप एक जहाज पर जीवन से परिचित हो जाएंगे।

इससे पहले, कंपनी ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टॉकटन रश, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी डाइविंग विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान की टाइटैनिक का मलबा देखने जाने के दौरान पनडुब्बी में विस्फोट में मृत्यु हो जाने के बाद इस तरह के अभियानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था। न्यूज आउटलेट ‘इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर को-पायलट पद के लिए नौकरी की पोस्टिंग का विज्ञापन भी दे दिया था। उस दौरान, को-पायलट के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। हालांकि, इस विज्ञापन की भी जमकर आलोचना की गई थी, जिसकी वजह से बाद में कंपनी ने हटा लिया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *