
रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय और लाल बहादुर शास्त्री लोकप्रिय अस्पताल की पहल
विजडम इंडिया।
देहरादून, 27 सितम्बर 2025।
सेवा ही संकल्प और राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा के साथ, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस को समर्पित सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री लोकप्रिय अस्पताल एवं रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
इस अभियान का सबसे विशेष चरण 26 से 29 सितम्बर तक चल रहा है, जिसमें गर्भाशय ग्रीवा एवं स्तन कैंसर की निःशुल्क जांच, रोकथाम और जागरूकता सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंसर जागरूकता शिविरों का नेतृत्व लाल बहादुर शास्त्री लोकप्रिय अस्पताल की निदेशक डॉ. जीवन आशा चंद्र कर रही हैं।
प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन, कुलपति, रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय ने अपने प्रखर संदेश में कहा—
“सुभारती विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र सेवा का एक ध्वजवाहक संस्थान है। सेवा पखवाड़ा हमारे लिए एक अवसर है कि हम स्वास्थ्य और जागरूकता को घर-घर तक पहुँचाएं। महिलाएं समाज की धुरी हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान करना उनके और पूरे परिवार के जीवन की रक्षा करना है। सुभारती का यह संकल्प है कि हम स्वास्थ्य शिक्षा, जनजागरूकता और समाज सेवा के हर अभियान में सबसे आगे रहेंगे।”
डॉ. ऐरन ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय की यह कोशिश है कि छात्र-छात्राएं और फैकल्टी केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं बल्कि जनहित कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाएं।
डॉ. जीवन आशा चंद्र, निदेशक, लाल बहादुर शास्त्री लोकप्रिय अस्पताल ने कहा—
“हमारा अस्पताल न केवल इलाज का केंद्र है, बल्कि समुदाय की सेवा और जनजागरूकता का एक माध्यम भी है। महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की समय पर पहचान और रोकथाम ही स्वस्थ समाज की बुनियाद है। हमारा यह सामाजिक दायित्व है कि हर वर्ग तक निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचे।”
कार्यक्रम में श्रीमती नितिका कौशल, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय ने कहा—
“इस अभियान में हमारे नर्सिंग स्टाफ की भूमिका अत्यंत प्रेरणादायक है। वे केवल चिकित्सकीय सेवाएं नहीं दे रहे, बल्कि संवेदना और सहानुभूति के साथ जनमानस में स्वास्थ्य जागरूकता का संचार भी कर रहे हैं। यही सेवा भावना सेवा पखवाड़ा के वास्तविक उद्देश्य को साकार करती है।”
यह स्वास्थ्य शिविर आम जनता के लिए निःशुल्क है। आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं पहचान पत्र के साथ शिविर में पहुँचकर इस सेवा का लाभ उठाएँ।
यह पहल केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का संदेश है— “जब नारी होगी सेहतमंद, तभी परिवार होगा मजबूत और देश होगा विकसित।”
