एक तरफ मार्केट में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु टेलीकॉम्युनिकेशन्स (Tamilnadu Telecommunications) के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में 26.11 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 82000 शेयरों की बीएसई और एनएसई में शेयरों की खरीद और बिक्री हुई है। वहीं, 156000 शेयरों के ऑर्डर पेंडिंग हैं। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप 119.27 करोड़ रुपये का है।

8वें कारोबारी दिन लगा अपर सर्किट

यह लगातार 8वां कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। सिर्फ जुलाई की बात करें यह स्टॉक 13.47 रुपये के लेवल से बढ़कर 26.11 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 94 प्रतिशत की तेजी आई है। यानी महज 3 हफ्ते में यह स्टॉक 163 प्रतिशत चढ़ चुका है। बता दें, 20 जून 2025 को इस स्टॉक का भाव 9.94 प्रतिशत के लेवल पर था।

कंपनी के शेयरों की खरीद और बिक्री को लेकर एक्सचेंज की तरफ से सवाल पूछा गया है। लेकिन 3 जुलाई से अबतक कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?

31 मार्च 2025 के डाटा के अनुसार इस कंपनी का कुल घाटा 2.35 करोड़ रुपये का था। वहीं, नेट वर्थ निगेटिव 1.79 करोड़ रुपये के है। बता दें, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1375 प्रतिशत की तेजी आई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *