IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न बुधवार को तब मातम में तब्दील हो गया, जब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के जुटने से वहां अफरातफरी और भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के प्रत्यत्क्षदर्शियों ने बताया कि जब यह भगदड़ मची, उस वक्त स्टेडियम के बाहर करीब एक लाख की भीड़ मौजूद थी।

बड़ी संख्या में बेंगलुरु के युवा आईपीएल ट्रॉफी के साथ आ रही RCB टीम की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। बड़ी संख्या में युवक विराट कोहली को भी देखना चाहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि स्टेडियम के अंदर जाने वाले गेट पर पास देखकर लोगों को जाने दिया जा रहा था, इसी दौरान वहां धीरे-धीरे काफी भीड़ जमा हो गई और धक्का मुक्की होने लगी। उनके मुताबिक, पहले तीन युवती गिरी लेकिन उसे किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं कि इसके बाद वहां भगदड़ और अफरातफरी मच गई।

अंदर जश्न, बाहर भगदड़

बड़ी बात यह है कि स्टेडियम के अंदर जश्न मनाया जा रहा था और बाहर एक-एक कर लोग दम तोड़ रहे थे। सड़क पर भारी भीड़ भगदड़ की शिकार हो रही थी, बावजूद इसके सरकारी अमला जरूरी कदम उठाने में नाकाम रहा। हालांकि, पुलिस ने शुरुआती दौर में भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।

पेड़ों, बसों पर चढ़े दिखे लोग

मीडिया और सोशल मीडिया पर जारी फुटेज में कई लोगों को स्टेडियम के बाहर पेड़ों पर चढ़ा हुआ दिखाया गया है। कुछ लोग बसों की छत पर चढ़े दिखे। यानी जिसे जहां मौका लगा, ऊंचे स्येथान पर जा पहुंचा। सभी लोग चैम्पियन टीम की एक झलक देखना चाहते थे। सामने आये वीडियो/तस्वीरों में पुलिस घायलों और बेहोश हुए लोगों को एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में ले जाती दिख रही है। इन वीडियो/तस्वीरों में कुछ ऐसे लोग नजर आ रहे हैं जो बेहोशी की हालत में थे और आसपास के लोगों द्वारा उन्हें ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया जा रहा था। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि एक ही समय पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

बेंगलुरु पुलिस ने जारी की थी एडवायजरी

बेंगलुरु पुलिस ने एडवायजरी जारी करके कहा था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल वैध टिकट और पास (प्रवेश पत्र) वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इसमें कहा गया था, ‘‘चूंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास सीमित पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, इसलिए कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। जनता से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।’’

बता दें कि कर्नाटक के राज्यपाल थवरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इतर कार्यक्रम में आज कर्नाटक विधान सौध की भव्य सीढ़ियों पर RCB टीम को सम्मानित किया था। सरकार ने 18 साल का सूखा खत्म कर आईपीएल खिताब जीतने पर टीम को ये सम्मान दिया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *