उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने सोमवार को सरकार की प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति नए जोश के साथ जारी रखी जाएगी। राजीव कृष्ण ने कार्यभार संभालने के ठीक दो दिन बाद यहां अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और साइबर अपराध को रोकने पर विशेष ध्यान है।
उधर, राम मंदिर में राम दरबार, परकोटे के छह मंदिरों और शेषावतार मंदिर में भगवान की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान तीन जून से शुरू होगा। प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के पहले राम मंदिर के स्वर्ण शिखर दमकने लगे हैं। इसी तरह से राम मंदिर के पांचों मंडप नृत्य मंडप, रंग मंडप और गूढ़ी मंडप के अलावा प्रार्थना और कीर्तन मंडप के शिखर कलश भी स्वर्णिम आभा युक्त होकर चमक रहे हैं। इस बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बड़ा बयान आया है। तीन,चार,पांच जून को किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्राण प्रतिष्ठा शब्द सुनकर अयोध्या ना आए। वही लोग अयोध्या आएं जिन्हें राम लला का दर्शन करना हो। अभी मौसम भी अनुकूल नहीं है। राम दरबार और परकोटे में बनाए गए मंदिरों का दर्शन श्रद्धालु अभी कुछ महीने नहीं कर पाएंगे। 5 जून को राम दरबार और परकोटे में बने मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।