इंग्लैंग के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया के नए कप्तान का चयन होगा। उसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में बदलाव के नये दौर की शुरूआत हो जाएगी। रोहित-विराट युग के बाद का दौर। टीम इंडिया का अगले महीने इंग्लैंड दौरा शुरू होगा।

इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा भारत का WTC के नए चक्र का आगाज

इंग्लैंड दौरे के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र का आगाज होगा। रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन? सभी के मन में यही सवाल है। 25 साल के शुभमन गिल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं।

कप्तानी की रेस में गिल आगे, बुमराह इसलिए पिछड़े

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे और उन्हें ही कप्तानी सौंपी जानी चाहिए थी लेकिन उनके मामले में कुछ बातें खिलाफ जा रही हैं। बुमराह फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए टेस्ट कप्तानी की दौड़ में पिछड़ सकते हैं।

ऋषभ पंत आईपीएल में पूरी तरह से नाकाम रहे लेकिन टेस्ट प्रारूप में बदलाव के दौर से गुजरने जा रही भारतीय टीम का वह अभिन्न अंग होंगे। उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है।

कप्तान को छोड़ दें तो टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना कम

कप्तान के अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। विराट और रोहित के जाने से खालीपन पैदा हुआ है जिससे केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से उम्मीदें बढ जाएंगी। राहुल और यशस्वी जायसवाल 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

अब देखना यह है कि अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर करूण नायर, सरफराज खान या श्रेयस अय्यर में से किसी को चुना जाता है क्या।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *