यूपी के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से एक और इंजीनियर की मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले पनकी बिजली घर में तैनात इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट से मौत को लेकर परिजनों ने महिला डॉक्टर के खिलाफ तीन दिन पहले ही एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों इंजीनियरों की थेरेपी एक ही महिला डॉक्टर ने की थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी महिला डॉक्टर की तलाश पुलिस नहीं कर सकी है। नया मामला फर्रुखाबाद के इंजीनियर का है। हालांकि इस इंजीनियर की मौत पनकी वाले इंजीनियर से पहले नवंबर में हो गई थी। पनकी का मामला सामने आने के बाद इस इंजीनियर के परिजन भी सामने आए और महिला डॉक्टर की करतूतों से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया है।

फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर की मां प्रमोदनी कटियार के अनुसार बेटा मयंक कटियार (32) कानपुर के प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भौती से बीटेक करने के बाद नौकरी करता था। इसके साथ ही कानपुर में ही अपना बिजनेस सेटअप करने की तैयारी कर रहा था। मयंक ने 18 नवंबर को हेयर ट्रांसप्लांट कराने केशवपुर स्थित इंपायर क्लिनिक की डॉक्टर अनुष्का तिवारी के पास गया था। सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक उसकी थेरेपी चली। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मयंक को लेकर छोटा बेटा कुशाग्र फर्रुखाबाद घर आ गया था।

कुछ घंटे बाद रात 12 बजे से ही मयंक को दर्द उठने लगा। डॉक्टर अनुष्का से बात की गई तो उन्होंने इंजेक्शन लगवाने की बात कही। इंजेक्शन लगवाने के बाद भी दर्द ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने पट्‌टी ढीली करने को कहा। इसके बाद भी दर्द में राहत नहीं हुआ तो दूसरा इंजेक्शन लगाने को कहा। दूसरा इंजेक्शन भी लगवाया। इस बीच बेटे का चेहरा सूजता और काला पड़ता जा रहा था। सुबह पूरा चेहरा सूज गया।

सीने में भी दर्द होने लगा तो बेटे को फर्रुखाबाद के हार्ट के डॉक्टर के पास भेजा। डॉक्टर ने जांच करने के बाद बताया कि हार्ट से संबंधित कोई दिक्कत नहीं है। जहां हेयर ट्रांसप्लांट कराया है वहां ले जाओ। अभी कानपुर ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि मयंक दर्द से तड़पते हुए दम तोड़ दिया। मां ने कहा कि 6 महीने से भटक रही हूं, डॉक्टर के खिलाफ कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बेटे का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ था, इस वजह से एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।

पनकी इंजीनियर की भी हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत

फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक का मामला तब सामने आया जब पनकी के इंजीनियर विनीत दुबे की हेयर ट्रांसप्लांट से मौत की बात मीडिया में आई है। विनीत की पत्नी जया के मुताबिक वह होली के मौके पर बच्चों को लेकर मायके गोंडा गई थी। 13 मार्च को विनीत हेयर ट्रांसप्लांट कराने डॉ. अनुष्का तिवारी की क्लीनिक गए थे। हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान विनीत की हालत बिगड़ गई जिस पर उन्हें शारदा नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी पर पहुंचे सहकर्मी व रिश्तेदारों ने गंभीर हालत देख उन्हें रीजेंसी में भर्ती करा दिया था, जहां इलाज के दौरान 15 मार्च को उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद डॉ, अनुष्का तिवारी क्लीनिक व अपना फोन बंद कर फरार हो गईं। खास यह कि मयंक और विनीत दोनों की हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के अंदर ही मौत हो गई। दोनों की मौत भी एक ही तरह से हुई। पहले तेज दर्द शुरू हुआ। फिर चेहरा सूजने और काल पड़ने लगा। इसके बाद दर्द के कारण जान चली गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *