रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के भीतर दिनांक 13 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड प्रोजेक्ट “गौरव” ने मिलकर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर हिमांशु एरन ने 21वीं सदी के अनुरूप बदलते वित्तीय व्यवहार व व्यापक आर्थिक संभावनाओं में सटीक वित्तीय समझ महत्व पर व्याख्यान रखा ।

 साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे निदेशक, उत्तराखंड उच्च शिक्षा श्रीमान प्रोफेसर डॉक्टर कमल किशोर पांडे जी ने छात्रों को धन अर्जित करने ,उसकी उपयोग करने व उसके पुनः निवेश करने में अपनाई जाने वाली पारिवारिक आर्थिक सामाजिक उत्तरदायित्वों को ध्यान में रखने की सलाह दी।

वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडिटर इन चीफ “विस्डम इंडिया” श्रीमान शील कुमार शुक्ला जी ने अपने वक्तव्य में निवेश की अपार संभावनाओं को बताते हुए वित्तीय शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से 4 दिवसीय कार्यशाला के ट्रेनर डॉ अंकुर भटनागर ने चार दिनों तक चलने वाली कार्यशाला के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी देते हुए स्टॉक एक्सचेंज की बारीकियां पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय कुलपति डॉ हिमांशु एरन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार खालिद हसन, असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ अवनी कमल, डॉ रमन कृष्ण किमोठी ,एसोसिएट प्रोफेसर डॉ इमरान खान विभागाध्यक्ष डॉ सलोनी गर्ग, डॉ नितिन आर्य, डॉ मिधत असलम ,डॉ ऋतु ,डॉ चंदन

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *