Bonus Share: इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में केबीसी ग्लोबल लिमिटेड भी है। आइए एक-एक करके जानते हैं इन कंपनियों के विषय में –
1- KBC Global Ltd
यह एक पेनी स्टॉक है। कंपनी के शेयरों का भाव 2 रुपये से भी कम का है। कंपनी ने एक बार फिर बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इस बार कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 28 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
इससे पहले कंपनी 2021 में एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस दिए थे। बता दें, 2021 में इस कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी हुआ था। तब कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सो में बांटा गया था।
2- Dhanalaxmi Roto Spinners Ltd
कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी 26 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बीएसई पर मौजूद रिकॉर्ड डेट अनुसार कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है।
शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 251.30 रुपये के लेवल पर था। बीते एक साल में स्टॉक की कीमतों में 39 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
3- Beta Drugs Ltd
कंपनी 20 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि 26 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 4.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 1940 रुपये के लेवल पर था। बता दें, कंपनी एनएसई में लिस्टेड है।
4- Enbee Trade & Finance Ltd
यह भी एक पेनी स्टॉक है। कंपनी 6 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 24 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस पेनी स्टॉक की कीमत 10 रुपये से कम का है। बता दें, कंपनी की ट्रेडिंग फिलहाल रोक की दी गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।