Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Registration date : इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख अब 8 मार्च 2025 के बजाय 11 मार्च 2025 कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि इस बार एक साथ दो-दो पदों के लिए आवेदन को लेकर प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। निदेशक ने बताया कि जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन मांगे जाने हैं। दो पदों के आवेदन के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षा देनी होगी। हालांकि शारीरिक परीक्षा यानी रैली में एक बार शामिल किया जाएगा। इससे आवेदकों को एक साथ दो मौके दिये जा रहे हैं, अगर वह किसी एक कैटेगरी की लिखित परीक्षा में असफल होता है, दूसरे में सफल होता है तो वह रैली में शामिल हो सकेगा।

ऑनलाइन आवेदन जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकेगा। अभ्यर्थी अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट रखें और इन्हें एक्टिव भी रखें। आवेदन के लिए आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी, लेटेस्ट फोटो की सॉफ्ट कॉपी, 10वीं 12वीं व अन्य शैक्षणिक सर्टिफिकेट, मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र पहले से स्कैन करके रख लें।

क्या है योग्यता

– अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)

45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।

– जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।

अग्निवीर टेक्निकल

– फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल

किसी भी स्ट्रीम में कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।

– अग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर कैटेगरी के पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास

– कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास – कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

महिला मिलिट्री पुलिस योग्यता

– 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास। हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *