• चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेलने को लेकर हर किसी को मिर्ची लग रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से लेकर बाकी टीम के कई खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेलने को लेकर हर किसी को मिर्ची लग रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से लेकर बाकी टीम के कई खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर इस मुद्दे को उठा चुके हैं। अब इन सभी को करारा जवाब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दिया है। जाफर का कहना है कि आईसीसी को टीम इंडिया के मैच दुबई के अलावा शारजाह और अबू धाबी में रखने चाहिए ताकी खिलाड़ी अलग-अलग होटल में चैकइन कर सके। अगर ऐसा होता तो बाकी खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटरों को इससे दिक्कत नहीं होती।

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, मगर राजनीतिक मसलों की वजह से टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया जिस वजह से यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार वसीम जाफर ने कहा, “इन लोगों को खुश करने के लिए आईसीसी को भारत का एक मैच शारजाह में और एक अबू धाबी में रखना चाहिए था और शायद उन्हें दूसरे होटल में चेक इन करने की अनुमति देनी चाहिए थी। तब यह मुद्दा नहीं उठता। हां, मेरा मतलब है कि अगर भारत नहीं जाना चाहता है, तो पाकिस्तान और हर देश के पास यह विकल्प है।”

उन्होंने कहा, “भारत, जाहिर तौर पर राजनीतिक कारणों या सरकार की भागीदारी के कारण, वहां नहीं जाना चाहता। तो फिर, हमारे पास क्या विकल्प हैं? मेरा मतलब है, हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलें। भारत के बिना कोई टूर्नामेंट नहीं होने वाला है। इसलिए, इन सभी बातों को शांत करने के लिए, भारत को अबू धाबी, शारजाह में खेलना चाहिए था, और इस बातचीत को रोकने के लिए यहां और वहां किसी अन्य होटल में चेक इन करना चाहिए था।”

वसीम जाफर ने इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 की याद दिलाई जब 35 दिनों के अंदर टीम इंडिया ने लगभग 13 हजार किलोमीटर का सफर तय कर 9 अलग-अलग वेन्यू पर मुकाबले खेले थे। तब किसी ने इस मुद्दे को नहीं उठाया था।

वसीम जाफर ने इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 की याद दिलाई जब 35 दिनों के अंदर टीम इंडिया ने लगभग 13 हजार किलोमीटर का सफर तय कर 9 अलग-अलग वेन्यू पर मुकाबले खेले थे। तब किसी ने इस मुद्दे को नहीं उठाया था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “अगर आप 2023 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत ने सभी 9 मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेले थे। भारत ने कभी भी लगातार दो मैच नहीं खेले, जबकि अन्य सभी टीमें खेलीं, और हमने कभी इस बारे में बात नहीं की। मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने हैदराबाद में कुछ मैच खेले; बांग्लादेश ने कोलकाता में खेला। कई अन्य टीमों ने भी लगातार मैच खेले, लेकिन भारत ने कभी नहीं खेला। लेकिन हमने कभी इस बारे में बात नहीं की। आखिरकार, आपको टूर्नामेंट जीतने और ट्रॉफी उठाने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।”

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *