भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जमकर गदर काटा। उन्होंने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। 28 वर्षीय मंधाना की यह पहली टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी है। उन्होंने 2013 में सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया था और 12 साल बाद जाकर शतक का सूखा समाप्त किया।

WATCH: Smriti Mandhana hits maiden T20I century, scripts history in series  opener against England | Cricket Times

मंधाना ने इतिहास रच डाला है। वह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल) में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वह टेस्ट में दो जबकि वनडे में 11 शतक लगा चुकी हैं। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को कार्यवाहक कप्तान मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने शेफाली वर्मा (20) के साथ पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। शेफाली नौवें ओवर में पवेलियन लौटीं। उन्होंने हरलीन देओल (23 गेंदों में 43) के संग दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की।

Smriti Mandhana enters elite club with historic century, powers India to  record T20I total | Today News

मंधाना ने लॉरेन बेल द्वारा डाले गए 16वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर शतक कंप्लीट किया। बेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर हरलीन की पारी का अंत किया। विकेटकीपर ऋचा घोष (12) का बल्ला नहीं चला। जेमिमा रोड्रिग्स का खाता नहीं खुला। सोफी एक्लेस्टोन ने 20वें ओवर में मंधाना को अपने जाल में फंसाया। दीप्ति शर्मा 7 और अमनजोत कौर 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। बेल ने तीन विकेट अपने नाम किए। एम आर्लोट ने एक विकेट हासिल किया।

भारत ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीसरी बार 200 प्लस स्कोर बनाया है। भारत ने 2024 में मुंबई केडीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के विरुद्ध चार विकेट पर 217 रन जुटाए थे। वहीं, टीम इंडिया ने 2024 में दांबुला में यूएई के सामने 201/5 का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल तीसरी बार 200 से अधिक का स्कोर बना है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 209/4 और 2019 में 226/3 का स्कोर बनाया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *