Virat Kohliपाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। हालांकि, भारत के सभी मुकाबले दुबई में हो रहे हैं। लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित कर रहे पाकिस्तान को तब तगड़ा झटका लगा, जब वह मैच हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। भारत ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, जिसमें विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। अब पाकिस्तान में ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मैच के लिए इकट्ठा हुए फैंस ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की। स्पोर्ट्स तक के पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने जब अफगानिस्तान का सपोर्ट करने आए बच्चों से विराट के बारे में सवाल किए तो एक ने यहां तक कह दिया कि वह बाबर आजम के बाप हैं। लाहौर में अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों से पत्रकार ने पूछा कि विराट कोहली को जानते हो? इस पर एक बच्चे ने कहा, ”हां किंग कोहली है। परसों 14 हजार का रिकॉर्ड बनाया है। आजम (बाबर आजम) का बाप।”

एक अन्य फैंस ने कहा कि विराट कोहली ने 51 सेंचुरी मारी है। वह अपने आप में ब्रांड है। एक अन्य फैंस ने कहा कि विराट अपनी टीम के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए खेलते हैं। विराट अपने झंडे यानी कि देश के लिए खेलते हैं। उनकी फिटनेस ही मेन प्वाइंट है।

बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार शतक जमाया। कुलदीप यादव (तीन विकेट) और हार्दिक पंड़या (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली (नाबाद100 ) की शतकीय और श्रेयस अय्यर (56 ) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में 45 गेंदें शेष रहते पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया।

पाकिस्तान के 241 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत के रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी तेज शुरुआत करने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा (20) को बोल्ड आउटकर भारत को पहला झटका दिया। विराट कोहली ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को छह विकेट से जीत दिला दी। अक्षर पटेल (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *